जम्मू-कश्मीर में बीमारियों का खतरा बढ़ा

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का पानी उतरा, बीमारियों का खतरा बढ़ा

कश्मीर घाटी में बाढ़ के पानी के घटने के साथ जल जनित बीमारियों के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गयीं. यहां 15 लाख लोग अब भी कई दिनों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा ध्यान दवाओं और क्लोरीन जैसी पानी को शुद्ध करने की दवाओं पर है. क्लोरीन के लाखों टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं. हमने नगर निकायों से कहा है कि साफ सफाई व्यवस्था को सक्रिय किया जाए. हमारी मुख्य चिंता बचाव और भोजन की व्यवस्था है. बीमारियों और महामारी की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है.'' उमर ने कहा कि राज्य में 15 लाख लोग अब भी फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बाढ़ ग्रस्त इलाकों से अब तक 1,42,000 लोगों को बचाया गया है लेकिन अब भी हजारों लोग फंसे हुए हैं.

 
 
Don't Miss