छुक-छुक गाड़ी हुई सुहानी

Pics : अब बेफिक्र होकर करें रेल यात्रा, बैगेज गायब हुईं तो मिलगा मुआवजा

भारतीय रेलवेज यात्रियों को बैगेज इंश्यॉरेंस देने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत अगर यात्रा के दौरान उनका बैगेज या लैपटॉप, मोबाइल आदि जैसा अन्य सामान चोरी होता है तो वह इंश्यॉरेंस राशि क्लेम कर सकेगा. यानी कि अब यात्री बेफिक्र होकर यात्रा कर सकेंगे. ई-टिकट पर बैगेज इंश्यॉरेंस की व्यवस्था के लिए रेलवे ने देश की लीडिंग इंश्यॉरेंस कंपनी के साथ टाई अप किया है. इंश्यॉरेंस का प्रीमियम यात्रा की अवधि और किस क्लास में यात्रा की जा रही है इस पर आधारित होगा. इंश्यॉरेंस की सुविधा लेना अनिवार्य नहीं होगा. यात्रियों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे चुनाव कर सकें कि उन्हें इंश्यॉरेंस कवरेज चाहिए या नहीं.

 
 
Don't Miss