खास है आईफोन 6 और 6 प्लस

 तो यूं है खास आईफोन 6 और 6 प्लस, लोगों में जबर्दस्त क्रेज़

आईफोन 6 और 6 प्लस की दिवानगी सिर्फ अमेरिका और कनाडा में ही नहीं, भारत में भी देखी जा सकती है. शुरुआती दौर में स्टोर्स पर धक्कामुक्की भी देखी गई. आईफोन 6 और 6 प्लस को लॉन्च करने के लिए कपनी ने रात 12 बजे का समय चुना. आईफोन-6 की कीमत 53,000 और आईफोन-6 प्लस की कीमत 62,000 रुपये है. एप्‍पल भारत के साथ साथ चीन में भी आईफोन लॉन्च कर रही है. एप्‍पल के नए फोन खरीदने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलुरु समेत कई शहरों में काफी तादाद में लोग जुट रहे हैं. दो साल पहले आईफोन 5 के लिए पहले 24 घंटे में 20 लाख प्री ऑर्डर बुक हुए थे. पहले एक हफ्ते में 50 लाख फोन बिके थे, जबकि पिछले साल जब एप्‍पल ने एक साथ दो स्मार्टफोन आईफोन 5एस और आईफोन 4सी लान्च किया था, तो पहले हफ्ते में 90 लाख फोन बिके थे.

 
 
Don't Miss