भारतीय नौसेना ने INS विराट को कहा अलविदा

PICS: INS विराट की विदाई- दुनिया का सबसे पुराना विमान वाहक पोत सेवानिवृत्त होगा

दुनिया का सबसे पुराने विमान वाहक पोत और ब्रिटेन निर्मित भारतीय नौसेना के अंतिम पोत ने रविवार को अपनी अंतिम यात्रा शुरू की और उसे मुंबई ले जाया जा रहा है, जहां उसे सेवामुक्त कर दिया जाएगा. नौसेना में पांच दशकों की शानदार सेवा के बाद इस पोत को कोच्चि में रविवार को शानदार विदाई दी गई. इसे तीन रस्सों के सहारे खींचकर मुंबई ले जाया जा रहा है, और इसे सेवामुक्त किया जाएगा. नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, "आईएनएस विराट का कोच्चि और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ एक विशेष भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि जब भी इसमें मरम्मत की जरूरत हुई, हर बार उसे यहीं पर दुरुस्त किया गया." भारतीय नौसेना में 1987 में शामिल किए गया आईएनएस विराट सेंटौर श्रेणी का विमान वाहक पोत है, जो आईएनएस विक्रमादित्य के 2013 में नौसेना में शामिल किए जाने से पहले भारत का ध्वजवाहक था.

 
 
Don't Miss