चीनी से हो जाता है तंबाकू जैसा नशा!

PICS: चीनी से हो जाता है तंबाकू जैसा नशा!

भारत में दंत स्वास्थ्य का परिदृश्य काफी चिंताजनक है और चीनी युक्त पेय पदार्थ तथा जंक फूड का अत्यधिक सेवन स्थिति को और खराब बना रहा है. चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि चीनी के ज्यादा सेवन की आदत नशे का रूप ले रही है और इसके कारण दांतों में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. एम्स में दंत शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. ओपी खरबंदा ने मीडिया को बताया, देश की 80 से 90 फीसदी आबादी को मसूड़ों से संबंधित हल्की-फुल्की (जिन्जवाइटिस) समस्या है, 60 फीसदी को मध्य दर्जे का जिन्जवाइटिस है और करीब 50 फीसदी आबादी दांतों से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं से जूझ रही है.

 
 
Don't Miss