छह तीर्थयात्री रेलगाड़ी दौड़ाएगी रेलवे

भारतीय रेल चलाएगी छह तीर्थयात्री रेलगाड़ियां

देश में पर्यटन को बढ़ावा देने विशेषकर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे आगामी 25 अक्टूबर से छह विशेष रेलगाड़ियां चलायेगी. इसके लिये रेलवे ने एक सप्ताह से लेकर तीन सप्ताह के पैकेज तैयार किये हैं. ये पैकेज तीन तरह,शयनयान श्रेणी,तृतीय वातानुकुलित श्रेणी और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के होंगे. इन रेलगाड़ियों के डिब्बों में विशेष तरह की व्यवस्था होगी तथा हर रेलगाड़ी में रसोईयान होगा. इन गाड़ियों को चलाने का दायित्व भारतीय रेल पर्यटन निगम को सौंपा गया.

 
 
Don't Miss