आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण

PICS : बरेली के आँवला में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है इफको

सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाजर कोआपरेटिव लिमिटेड अपने कर्मियों को सयंत्रों में किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर रही है. रोजाना की तरह उत्तर प्रदेश में बरेली के आँवला इकाई में लोग अपने आने काम में जुड़े थे तभी सुबह तकरीबन दस बजकर 18 मिनट पर अलर्ट के लिए तेज और धीमी आवाज में साइरन बजने लगा. अलर्ट साइरन के साथ ही अमोनिया रिसाव की सूचना मिली. आँवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने महाप्रबंधक तकनीकी से साइरन के जरिये लोगों को अलर्ट करने के निर्देश जारी किये. साइरन बजते ही सिक्योरिटी, दमकल की गाडियां, अम्बुलेंस, चिकित्सकीय सेवाएं की अलर्ट हो गई. प्लांट में अनुरक्षण टीम ने पाया कि अमोनिया -1 स्टोरेज टैंक में गैसकिट के फेल हो जाने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है. स्थिति को नियंत्रित रखते हुए फायर सेफ्टी की हेड एनपी राव ने आंवला से अग्निशमन अधिकारी एन एल मिश्रा को सूचित किया तो सिक्योरिटी देख रहे अमिताभ शर्मा ने थाना भमोरा से शिवराज सिंह, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह को स्थिति से अवगत कराया.

 
 
Don't Miss