राक्षसों को खुश करने के लिए होते हैं गरबे

PICS: राक्षसों को खुश करने के लिए गरबे आयोजित होते है

नवरात्रि से पहले गरबा को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. हिंदु और मुसलमानों को लेकर वैचारिक बहस छिड़ गई है. इस पर अब गुजरात में सुफी इमाम मेहंदी हुसैन के विवादित बयान के बाद तनाव फैल गया है. हिंदू संगठनों ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है. इमाम ने कहा है कि राक्षसों को खुश करने के लिए गरबे आयोजित होते हैं. गरबा धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राक्षसों को खुश करने का साधन है. आजकल भी गरबों पर राक्षसों को कब्जा हो गया है. आपको बता दें मालूम हो, इमाम मेहंदी हुसैन वही शख्स हैं, जिन्होंने 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गोल टोली पहनाने की कोशिश की थी. मोदी के इनकार करने के बाद बवाल मच गया था.

 
 
Don't Miss