पुरानी साड़ी का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

PICS: वॉर्डरोब में रखी पुरानी साड़ी का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

नये-नये फैशन की लत में हम महंगी से महंगी साड़ियों को खरीदते और पहनते है और जब उनसे बोरियत हो जाती है तो उन्हें वॉर्डरोब में रख कर भूल जाते है. ऐसे में साड़ी खराब भी होने लगती है. इससे पहले साड़ी खराब हो जाए और वह पहनने लायक ना रहे उससे अच्छा है कि क्यूं न उस साड़ी का ऐसा मेकओवर कर उसे फिर से पहनने योग्य बना लिया जाए जिससे लुक स्टाइलिश लगे. तो अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने या वॉर्डरोब में रखने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं. आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं. डिजाइनर कमलदीप कौर, रोहिणी और दीप्ति सिंह ने पुरानी साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

 
 
Don't Miss