जानीऐ कैसे होती हैं, जनेटिक बीमारियां

क्या आप जानते हैं, कैसे होती हैं परिवार से ही जनेटिक बीमारियां

यदि हमारे दादा-दादी, परदादा-परदादी में यदि कोई बीमारी रही हो तो पिता में भी वो बीमारी आने के पूरे चांस होते हैं. साथ ही पिता के बच्चों में भी वही बीमारी आ जाती है. परिवार में एक समान जीवन शैली और परिवारजनों के जींस से या आनुवांशिक रूप से बीमारियां एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाती हैं. अध्ययन के अनुसार परिवार का एक समान वातावरण जैसे कि रहने की जगह, खाने की आदतें आदि से एक व्यक्ति से दूसरे में बीमारियां पहुंचती हैं. जींस या आनुवंशिकी की भूमिका के बारे में बताती स्टडी: ब्रिटेन में ‘एडिनबर्ग युनिर्वसटिी’ से संबद्ध ‘रोसलिन इंस्टीट्यूट’ के प्रोफेसर क्रिस हैले के अनुसार यूके बायोबैंक की ये बड़ी स्टडी हमें कई खास बीमारियों में जींस या आनुवंशिकी की भूमिका के बारे में बताती हैं.

 
 
Don't Miss