दीवाली का टिकट कराया ? नहीं, तो चूक गए !

PICS: दीपावली पर पूरब जाने वाली ट्रेनों में हाउस फुल

इतना ही नहीं कुछ एक ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट स्लीपर क्लास में 491 तक पहुंच गई, जबकि र्थड एसी में वेटिंग लिस्ट 277 के पास पहुंची. एसी टू और फर्स्ट क्लास की सीटें भी फुल हो चुकी हैं. ऐसे में उन लोगों का क्या होगा जो अभी दीपावली के मौके पर घर जाने के लिए टिकट बुक कराने के बारे में ही सोच रहे हैं. ज्ञात हो कि यात्रा से 60 दिन पहले टिकटों की बुकिंग करायी जा सकती है. दिल्ली से गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए आगे जाने वाली किसी भी ट्रेन में दीपावली से एक सप्ताह पहले ही टिकटें फुल हो गई हैं. इस बार 23 अक्टूबर को दीपावली है. इस लिहाज से त्योहार में शामिल होने के लिए दिल्ली सीवान से आगे जाने वालों को हर हाल में 21 अक्टूबर को यहां से जाना होगा. ऐसे में शुक्रवार सुबह जब 21 अक्टूबर के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हुई तो महज घंटे भर के दौरान ही बिहार संपर्क क्रांति और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेनों की टिकटें खत्म हो गई और प्रतीक्षा सूची शुरू हो गई.

 
 
Don't Miss