नींबू-फिटकरी व मुलतानी मिट्टी काम करे DEO का

PICS: नींबू-फिटकरी व मुलतानी मिट्टी दूर करेगी शरीर की बदबू

दोस्तों गर्मियां आ चुकी हैं. ऐसे में आपके शरीर को हमेशा तरो-ताजा व दुर्गध रखने के लिए कुछ उपाय करने पड़ेंगे जो आपको तेज गर्मी में भी तरो-ताजा व दुर्गध रहित बनाने में कामयाब रहे. गर्मिंयों में सबसे बड़ी समस्या पसीने की दुर्गध होती है. बाजार में उपलब्ध कई डियोडेंट, इत्र आदि इस समस्या को छुपा तो सकते हैं. लेकिन कुछ घंटो के लिए ही. ऐसे में शरीर से दुर्गध आना एक गंभीर समस्या बन जाती है. और यदि आप किसी ऐसी त्वचा संबधी एलर्जी से पीड़ित हैं तो निशिचत ही आपको डियो या स्प्रे यूज करने से परहेज होगा, ऐसे में आप शरीर से आने वाली दुर्गध को कुछ घरेलू उपाय कर के दूर कर सकते है. तो चलिए जानते है उन घरेलु उपायो के बारें में जिन्हें अजमाकर शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर कर सकते है...

 
 
Don't Miss