PICS: होली के रंग में रंगा बाजार

PICS: होली के रंग में रंगा बाजार, बाजार में बढी रौनक

फागुन के महीने का रंग फिजाओं में घुल चुका है और रंगो के त्योहार होली में इस साल भी बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों, रंगों और टोपियों से भरा पड़ा है। रंगों के त्योहार होली में मात्र दो दिन शेष हैं। लेकिन, रंग-गुलाल, पिचकारी, कपड़े, किराना सामान, मेवा की खरीददारी तेज है। होलिका दहन की पूजा के लिए भी पूजन सामग्री की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं। हर साल होली पर कुछ न कुछ नया होता है। इस बार भी त्योहार पर हर्बल गुलाल की मांग देखी जा रही है। केमिकल से बने रंगों से लोग दूरी बना रहे हैं। इसके चलते हर्बल रंग एवं अबीर की मांग बढ़ गई है। खास बात यह है कि पिचकारी बाजार में चीन के साथ ही देशी उत्पाद भी सजाए गए हैं। ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में बढ़ी रौनक से कारोबारी उत्साहित हैं। बच्चे से युवक तक हर कोई अपनी पसंद की पिचकारी ले रहे हैं। चीन निर्मित पिचकारियों से बाजार पट गया है। हर आकर की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। आरारोट एवं हर्बल सुगंधित गुलाल एवं अबीर की कई वैरायटिया बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 
 
Don't Miss