मानव हड्डियों से बना चर्च

 मानव हड्डियों से बना चर्च

कहते हैं कि ईश्वर के द्वार पर पहुंचकर मन को सुकून मिलता है फिर चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद या फिर चर्च. परंतु दुनिया में कुछ पवित्र स्थान ऐसे भी हैं, जहां जाकर आपको मन की शांति तो मिलेगी ही, साथ ही वह स्थान आपको रोमांचित भी कर देगा. ऐसा ही एक पवित्र स्थान है, सेडलिक ऑसुरी चर्च. मानव हड्डियों से निर्मित इस चर्च की बनावट ही इसे दुनिया के अन्य चर्चों से अलग और अनोखा बनाती है. यूरोप के चेक रिपब्लिक में स्थित सेडलिक ऑसुरी चर्च एक छोटा-सा रोमन कैथोलिक चर्च है. यह चर्च चेक रिपब्लिक में विश्व की धरोहर स्थलों में से एक है. इस चर्च को इंसानों की हड्डियों से बनाया गया है. यहां की शैंडलिर, गारलैंड और बैठने की सीट्स सभी कुछ इंसानों की हड्डियों से बनाई गई है.

 
 
Don't Miss