दार्जिलिंग में फिर से दौड़ेगी टॉयट्रेन

 दिसंबर से फिर चालू हो जाएगी दार्जिलिंग की टॉयट्रेन सेवा

विरासत सूची में शामिल दार्जिलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर) की टॉयट्रेन सेवा दिसंबर में सिलिगुड़ी से फिर चालू हो जाएगी. उत्तर पूर्व सीमाई रेलवे मंडल के रेलवे प्रबंधक ए. के. शर्मा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि दो स्थानों को जोड़ने के लिए बन रहे टॉयट्रेन के छोटे से विस्तार का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है. तीन साल पहले डीएचआर ने टॉयट्रेन की सेवा को निलंबित कर दिया था. सिलीगुड़ी को दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जोड़ने वाली टॉयट्रेन सेवा पर्यटकों के बीच मनोरम दृश्यों को लेकर काफी लोकप्रिय है. शर्मा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि महानदी और घायाबाड़ी के बीच मरम्मत के काम को साल के अंत तक समाप्त कर लिया जाएगा’’.

 
 
Don't Miss