तस्वीरों में देखें जम्मू से इस्तांबुल तक बर्फ ही बर्फ...

PICS: तस्वीरों में देखें जम्मू से इस्तांबुल तक बर्फ ही बर्फ...

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात हो रहा है, जिससे वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है. देश के कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार शाम भारी बर्फबारी हुई. शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, नरकंडा सहित ऊपरी इलाकों में भी रविवार को हिमपात हुआ. पर्यटन नगरी मनाली में लगभग दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई. मनाली से सटे पर्यटक स्थलों सोलंगनाला, कोठी, पलचान तथा गुलाबा में भी बर्फ की सफेद चददर बिछ गई है. जिसका यहां घूमने आए सैलानी खूब आनंद ले रहे हैं. कश्मीर घाटी को शेष देश से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन के बाद, सोमवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. हर मौसम में घाटी को शेष देश से जोड़ने वाला यह राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया था. भारत के अलावा कई देशों में भी भारी हिमपात हो रहा है, जिससे वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है. अमेरिका के कन्नेटिकट राज्य की राजधानी मिडिलटाउन में शनिवार को बर्फ से आच्छादित सड़क पर कई वाहन आपस में टकरा गए और इस्तांबुल (तुर्की) में भारी बर्फबारी के बाद एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर बर्फ जम गई. आईए देखते हैं जम्मू से इस्तांबुल तक जमें खूबसूरत बर्फ ही बर्फ की तस्वीरें...

 
 
Don't Miss