उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

PICS :  मौसम विभाग की उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ही मेघों की प्रभाव बना हुआ है और प्रदेश के पर्वतीय व मैदानी हिस्सों में बारिश जारी है. अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बना रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जनपदों के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है. बारिश से पहाड़ों में कई सड़कें अवरुद्ध होने की खबर है, जबकि मैदानी इलाकों में जलभराव जैसी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. मंगलवार व बुधवार को पांच पर्वतीय जनपदों के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है जबकि अन्य इलाकों में सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक बारिश होगी.

 
 
Don't Miss