कश्मीर में चिल्लई कलां

Photos: कश्मीर में खत्म हुआ चिल्लई कलां का दौर

कश्मीर में कंपकंपा देने वाली 40 दिन की सर्दी का दौर ‘चिल्लई कलां’ शनिवार को खत्म हो गया. पिछले तीन दशकों में जनवरी महीने में इस बार घाटी सबसे शुष्क सर्दी का गवाह बनी. मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया, ‘‘पिछले तीन दशकों में यह सबसे शुष्क सर्दी रही. घाटी में इस तरह की ठंड 1986 पड़ी थी.’’ लोटस ने बताया कि इस साल जनवरी महीने में सबसे कम बारिश या हिमपात हुआ. निदेशक ने बताया, ‘‘इससे पहले जनवरी 2007 में सबसे कम बारिश या हिमपात हुआ था. तब यह सात मिमी थी लेकिन इस जनवरी में यह केवल चार मिमी बारिश दर्ज की गई. इस समय यह सामान्य तौर पर 50 मिमी होती है, इसलिए हम कह सकते हैं कि इस बार का सर्दी मौसम प्राय: शुष्क रहा.’’ लोटस ने कहा, ‘‘तेज पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता बहुत कम रही और बीते तीन दशक में यह केवल तीन बार- 1986, 2007 तथा इस साल ही हुआ.’’

 
 
Don't Miss