Valentine Day: प्यार जताने का नायाब तरीका...

Valentine Day: प्यार जताने का नायाब तरीका...

14 फरवरी यानी प्यार का दिन, रोम के संत वेलेंटाइन ने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए और लोगों के बीच प्यार जगाने के लिए सदियों पहले प्रेमियों को एक किया था। आज बदलते दौर में प्यार के मायने ही बदल गए हैं। आजकल प्यार का इजहार करने के लिए उपहार देना रिवाज बन गया है। बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट मौजूद हैं। गुलाब, ग्रीटिंग कार्ड, रोमांटिक शो पीस, टैडी, कॉफी कप, ज्वैलरी, रिंग, ब्रांडेड कपड़े, मेकअप के सामान, मोबाइल जैसे बेहतरीन गिफ्ट हैं। टैटू बनवाने का रिवाज इन सबसे अलग है। स्थाई और अस्थाई टैटू प्यार जताने के साथ ही प्रेमी युगल को एक-दूसरे से जोड़ने का भी काम करते हैं। इजहार ए मुहब्बत: प्यार करना आसान है पर प्यार का इजहार करना बड़ा ही मुश्किल है। कई बार लोग अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं जुट पाते। जिसकी वजह से वे अपने प्यार को खो देते हैं। लेकिन सच में प्यार का इजहार करना इतना मुश्किल नहीं होता है। आइए जानें इजहार-ए-मुहब्बत करने के ऐसे तरीकों के बारे में, जहां इनकार की कोई उम्मीद ही ना हो-

 
 
Don't Miss