Happy Birthday: सायरा बानो

Happy Birthday: दिलकश अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया सायरा बानो ने

बॉलीवुड में सायरा बानो को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने साठ और सत्तर के दशक में अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से सिने प्रेमियों को दीवाना बनाया. सायरा बानो जिन्हें सायरा बानु भी कहा जाता था का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था. उनकी मां नसीम बानु तीस और चालीस के दशक की नामचीन अभिनेत्री थी और उन्हें ब्यूटी क्वीन कहा जाता था. सायरा बानो अपने बाल्यकाल में लंदन में रहती थी और वहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह वर्ष 1960 में मुंबई लौट आयी. इस बीच उनकी मुलाकात निर्माता-निर्देशक शशधर मुखर्जी से हुयी जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान उन्हें अपने भाई सुबोध मुखर्जी से मिलने की सलाह दी. सुबोध मुखर्जी उन दिनों अपनी नयी फिल्म जंगली के निर्माण के लिये नयी अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे. उन्होंने सायरा को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे सायरा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. वर्ष 1961 में प्रदर्शित फिल्म जंगली में उनके अभिनेता की भूमिका शम्मी कपूर ने निभाई. इस फिल्म में सायरा ने कश्मीर में रहने वाली युवा लड़की की भूमिका निभाई. बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने न सिर्फ उन्हें साथ ही अभिनेता शम्मी कपूर को भी स्टार के रूप में साबित कर दिया. आज भी इस फिल्म के सदाबहार गीत दर्शकों और श्रोताओं को मांमुग्ध कर देते हैं.

 
 
Don't Miss