बर्थडे पार्टियों में गाते थे सोनू

B

बॉलीवुड के फेमस गीतकार और संगीतकार सोनू निगम 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं.सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई, 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. उनके पिता अगम कुमार दिल्ली के एक मशहूर स्टेज गायक थे. अपने पिता के साथ 3 साल की उम्र से ही सोनू ने स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे. पिता के मार्गदर्शन में ही सोनू ने अपने करियर को आगे बढ़ाया. 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई पत्राचार से की. सोनू जब सिर्फ 19 साल के थे तब उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत गाना शुरू किया था. सोनू निगम के मुंबई में शुरूआती दिन काफी संघर्ष भरे रहे. सोनू निगम ने पहली बार फिल्म 'आजा मेरी जान' के लिए गाना गाया. दुर्भाग्यवश यह फिल्म कभी रिलीज ही नही हुई और इसके बाद सोनू को एक बेहतरीन मौका मिला टी-सीरीज के लिए गाना रिकॉर्ड करने का. सोनू निगम के करियर में टीवी शो सा रे गा मा ने भी बहुत अहम रोल अदा किया. सोनू इस शो के होस्ट थे. सोनू ने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने दिए. सोनू ने अपनी गायकी के लिए कई अवार्ड भी जीते हैं.

 
 
Don't Miss