रणबीर ने दमदार अभिनय से बनायी खास पहचान

दमदार अभिनय से खास पहचान बनायी रणबीर ने

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बना ली है।1982 को जन्में रणबीर को अभिनय की कला विरासत में मिली। रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतु सिंह बॉलीवुड के मशहूर कलाकार हैं। रणबीर कपूर ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म सांवरिया से की। इसी फिल्म से अनिल कपूर की सुपुत्री सोनम कपूर ने भी शुरूआत की थी।संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सांवरिया यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन रणबीर का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया।इस फिल्म के लिये रणबीर फिल्म फेयर के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किये गये। वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म वेक अप सिड रणबीर के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुयी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिलम वेक अप सिड में रणबीर ने संजीदा अभिनय किया था। इस फिल्म के लिये रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर क्रिटिक्स पुरस्कार दिया गया।

 
 
Don't Miss