मनोज कुमार 'ट्रैजेडी किंग' की फिल्म देख बने एक्टर

Birthday Special: मनोज कुमार

हिंदी फिल्म जगत में मनोज कुमार को एक ऐसे बहुआयामी कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने फिल्म निर्माण की प्रतिभा के साथ-साथ निर्देशन, लेखन, संपादन और बेजोड़ अभिनय से भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनायी है. मनोज कुमार मूल नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी का जन्म 24 जुलाई 1937 में हुआ था. जब वह महज दस वर्ष के थे तब उनका पूरा परिवार राजस्थान के हनमुनगढ़ जिले में आकर बस गया. बचपन के दिनों में मनोज ने दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म (शबनम) देखी थी. फिल्म में दिलीप कुमार के निभाये किरदार से मनोज इस कदर प्रभावित हुये कि उन्होंने भी फिल्म अभिनेता बनने का फैसला कर लिया.

 
 
Don't Miss