जल रहा है मोदी का गुजरात

 मोदी के गुजरात में हिंसा, कर्फ्यू स्कूल-कॉलेज और मोबाइल इंटरनेट बंद

गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग के समर्थन में पाटीदार समुदाय का आंदोलन हिंसक हो गया है. पूरे राज्य में हिंसा और अराजकता का माहौल है. इसे देखते हुए कई जगह कर्फ्यू लगाया दिया गया है. वहीं शिक्षण संस्थाओं को बुधवार को बंद रखा जाएगा. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सेना भी बुलाई गई है. इससे पहले विशाल क्रांति रैली के बाद हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री आनंदी पटेल को सभा स्थल पर आकर उनका ज्ञापन लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ हार्दिक पटेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने देर शाम वहां से जबरन उठा दिया और उन्हें हिरासत में लेकर चले गए, लेकिन गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल के महेसाणा स्थित आवास पर हमले और आगजनी समेत कई स्थानों पर हिंसक घटनाओं के बीच उन्हें थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पूरे राज्य में जबरदस्त हिंसा और अराजकता का माहौल है.

 
 
Don't Miss