गिनीज बुक में दर्ज हुआ दुबई में बना दुनिया का सबसे लंबा 'बल्ला'


 गिनीज बुक में दर्ज हुआ दुबई में बना दुनिया का सबसे लंबा

विश्व कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं लेकिन इसका खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलना शुरू हो गया है. दुबई के ओएसएन टीवी नेटवर्क ने ऐसे ही अपने क्रिकेट प्रेम को दिखाते हुए दुनिया का सबसे लंबा 'बल्ला' बनाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े इस बल्ले को संयुक्त अरब अमीरात 'यूएई' के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क ओएसएन ने बनाया है जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) अकादमी में प्रदर्शित भी किया गया. करीब 19 मंजिला इमारत जितनी लंबाई रखने वाले इस बल्ले का वजन 950 कि.ग्रा. है. नीचे रखे इस बल्ले की लंबाई सात कारों की लंबाई के बराबर है. एक अनुमान के अनुसार, '52.8 मीटर की लंबाई रखने वाला कोई बल्लेबाज ही इससे बल्लेबाजी कर सकता है जिससे साफ है कि कोई सुपरमैन ही इससे खेल सकता है'.

   
News In Pics