PICS: 'सरकार का एक ही धर्म होता है इंडिया फर्स्ट'

PICS: मुस्लिम भाइयों सहित सभी वर्गों तक पहुंचेंगे: मोदी

मोदी ने साथ ही स्पष्ट किया कि राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे विवादास्पद मुद्दों पर संवैधानिक रूपरेखा के तहत ही ध्यान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने इस बात पर जोर दिया कि वह सभी भारतीयों को एक समान मानते हैं और समाज के सभी वर्गों से जुड़ना उनकी जिम्मेदारी है जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, मैंने यथासंभव राज्य के छह करोड़ लोगों से जुड़ने का प्रयास किया है. अब मुझे राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मैं 125 करोड़ लोगों से जुड़ने के लिए अपने स्तर से सभी प्रयास करंगा. यह मेरी जिम्मेदारी का हिस्सा है और मुझे ऐसा करना होगा.’’ मोदी ने कहा, ‘‘हो सकता है कि 100 कदम चलना हो और मैं तीन चल पाऊं, पांच चल पाऊं या सात कदम चल पाऊं. यह अलग विषय है. लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि मुझे देश के हर नागरिक तक, मेरे राज्य के हर नागरिक तक पहुंचने के लिए प्रामाणिक प्रयास करने चाहिए.’’

 
 
Don't Miss