मुकेश को गूगल ने दी श्रद्धांजलि

गायक मुकेश को गूगल ने दी जन्‍मदिन पर श्रद्धांजलि

लाखों लोगों के दिलों को न सिर्फ छू लेने बल्कि उनमें राज करने की महारथ रखने वाले पार्श्व गायक मुकेश भले ही हमारे बीच आज नहीं हों, लेकिन उनके गाए एक से एक बेहतरीन गीत आज भी हर किसी की ज़बां पर जैसे बसे हुए हैं. शायद ही किसी को मालूम था कि एक शादी समारोह में गाना गाकर इस आवाज़ को वो पहचान मिलेगी जो उसे धीरे-धीरे दुनिया भर में अपना दीवाना बना देगी. 22 जुलाई को जन्मे मुकेश चन्द्र माथुर को सिर्फ मुकेश का नाम मिला. मुकेश ने अपनी सुरमई आवाज़ का ऐसा जादू बिखेरा कि हिंदी सिनेमा में ये नाम राज करने लग गया. दोस्त-दोस्त ना रहा', 'जीना यहां मरना यहां', 'कहता है जोकर', 'दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई', 'आवारा हूं', 'मेरा जूता है जापानी' जैसे खूबसूरत नगमों के सरताज मुकेश की आवाज की पूरी दुनिया आज भी दीवानी है और ये गाने आज भी लोगो की जुंबा पर हैं.

 
 
Don't Miss