उपचुनाव में सामान्य से भारी मतदान

दस राज्यों में हुए उपचुनाव में सामान्य से भारी मतदान

इस उपचुनाव को मई में केंद्र सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता की एक और परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. तीन लोकसभा क्षेत्रों वड़ोदरा (गुजरात), मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव मैदान में हैं और मेडक (तेलंगाना) जहां भाजपा का सत्तारूढ़ टीआरएस से सीधा मुकाबला है वहां क्रमश: 49, 56 और 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जहां उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 53 फीसदी मतदान हुआ वहीं गुजरात की नौ विधानसभा सीटों पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल सभी 11 सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं वहीं गुजरात में इस उपचुनाव को नरेंद्र मोदी की उत्तराधिकारी आनंदी बेन पटेल के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.

 
 
Don't Miss