भारत में स्त्री-पुरषों के वेतन में भारी अंतर

PICS: भारत में महिलाओं का वेतन पुरूषों के मुकाबले 19 प्रतिशत कम : रपट

भारत में महिलाओं को मिलने वाला वेतन पुरूषों के मुकाबले औसतन 18.8 प्रतिशत कम है. यह अंतर वैश्विक औसत से कहीं ज्यादा है और इसका कारण ऊंचे वेतन वाली नौकरियों और उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी कम होना है. यह बात कोर्न फेरी हे समूह की एक अध्ययन रपट से उभरी है. इसके अनुसार अनुसार वैश्विक स्तर पर महिलाओं को पुरूषों के मुकाबले 17.6 प्रतिशत कम वेतन मिलता है जबकि भारत में यह अंतर 18.8 प्रतिशत है. समूह की इकाई ‘पेनेट’ ने इस अध्ययन के सिलसिले में 33 देशों के 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के डाटा का अध्ययन किया जिसमें भारत के 57,000 नौकरीपेशा लोग शामिल हैं.

 
 
Don't Miss