गंगनम शैली में हुआ एशियाई खेलों का आगाज

ओलंपिक खेलों के बाद दुनिया के सबसे बड़े खेल मेले के दर्शनीय उद्घाटन समारोह में साइ की गंगनम शैली ने सभी को मंत्रमुग्ध किया लेकिन रंगारंग आतिशबाजी और सांस थाम देने वाले विजुअल इफेक्ट भी कार्यक्रम के आकषर्ण के केंद्र रहे. कोरियाई राष्ट्रपति पाक गेयुन हाइ ने खचाखच भरे मुख्य स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खेलों के शुरूआत की घोषणा की जिसके बाद आकाश आतिशाबाजी से नहा गया. समारोह के आखिर में खेलों में भाग लेने वाली टीमों ने स्टेडियम में प्रवेश किया. ईरान के बाद स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल की अगुवाई हाकी कप्तान सरदार सिंह कर रहे थे. इस खेलो में 45 देशों के 13,000 से भी अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

 
 
Don't Miss