कैसे मरे हादसे में गजेंद्र ?

गौर से देखिए गजेंद्र सिंह की मौत, ये खुदकुशी नहीं, हादसा

जंतर-मंतर पर बीते सप्ताह आप की रैली के दौरान पेड़ पर चढ़े किसान गजेन्द्र सिंह की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को भेज दी है. इस रिपोर्ट में किसान गजेन्द्र सिंह की मौत की वजह हादसा बताई गई है. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के दौरान पाया कि गजेन्द्र की मौत दम घुटने से हुई है. यह निष्कर्ष वहां के हालात और वीडियो फुटेज के विश्लेषण के बाद तैयार की गई है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में आप ने जंतर-मंतर पर रैली की थी, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कुमार विास, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान राजस्थान के दौसा जिला निवासी गजेन्द्र सिंह पेड़ पर चढ़ गया और वह आप के साथ स्वर में स्वर मिलाकर नारेबाजी भी कर रहा था. उन्होंने अपने गले में एक गमछा भी लपेट रखा था. उन्हें उतारने के लिए कुछ युवक पेड़ पर भी चढ़ गए थे, तभी गमछे से उनका गला कस गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

 
 
Don't Miss