पहली महिला चीफ जस्टिस बनी जी रोहिणी

PICS:जी रोहिणी दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनी

जस्टिस रोहिणी की नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे दी थी जिसके बाद सोमवार को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें शपथ दिलाई. जी रोहिणी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विधि संवाददाता के रूप में की थी. एक पत्रकार से दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने के रोहिणी ने अनेकों पड़ाव तय किए. रोहिणी अपने समय की कुशल पत्रकार, संपादक और कुशल अधिवक्ता भी रहीं. अक्टूबर 1966 में दिल्ली हाईकोर्ट की स्थापना होने के बाद से आज तक कोई भी महिला जज यहां मुख्य न्यायाधीश नहीं बनी. जस्टिस रोहिणी की नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट में महिला जजों की संख्या दस हो गई. जस्टिस रोहिणी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन. वी रमन की जगह ली. जस्टिस रमन को सुप्रीम कोर्ट प्रमोट करने के बाद से ही मुख्य न्यायाधीश का पद खाली था और जस्टिस बी.डी अहमद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम काज देख रहे हैं.

 
 
Don't Miss