ATM से पैसे निकालें सोच समझकर

ATM से बार-बार पैसा निकालना नवंबर से महंगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छह मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से एक महीने में तीन बार और समान बैंक से पांच बार की लिमिट तय कर दी है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में निर्धारित संख्या से ज्यादा बार एटीएम से रकम निकालने पर कस्टमर को 20 रुपये तक की फीस चुकानी होगी. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने आरबीआई से ऐसा करने का निवेदन किया था. नई गाइडलाइंस 1 नवंबर से लागू हो जाएंगी. आरबीआई ने बताया, 'अन्य बैंकों के सेविंग्स बैंक अकाउंट कस्टमर्स की फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस की संख्या छह मेट्रो शहरों में मौजूदा हर महीने पांच से घटाकर 3 ट्रांजैक्शंस की जा रही है.' इसमें फाइनैंशल और नॉन-फाइनैंशल दोनों ट्रांजैक्शंस शामिल होंगी. अपने बैंकों के एटीम के संबंध में, आरबीआई ने कहा कि बैंकों को हर महीने कम से कम पांच फ्री ट्रांजैक्शंस (फाइनैंशल और नॉन-फाइनैंशल दोनों) की अनुमति देनी होगी. बैंकों को निर्धारित सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शंस पर अधिकतम 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की फीस वसूलने की मंजूरी दी गई है.

 
 
Don't Miss