प्रेग्नेंसी में ऐसे करें त्वचा की देखभाल

TIPS: गर्भावस्था में ऐसे करें त्वचा की देखभाल

गर्भावस्था हर महिला की जिंदगी का सबसे हसीन वक्त होता है. इस वक्त में वह हर रोज एक नए एहसास को जीती है. इन दिनों कुछ महिलाओं की त्वचा बदरंग और धब्बेदार हो जाती है तो कुछ की त्वचा में एक खास तरह की चमक आ जाती है. प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला के शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन आते हैं. इन बदलाओं को मेन्टेन करना भी जरूरी होता है. हार्मोन्स में इन बदलाव के कारण किसी के चेहरे का रंग और नूर निखर जाता है तो किसी की त्वचा डल हो जाती है. पिग्मेंटेशन, मुंहासे जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स इन दिनों में कॉमन हो जाती है. ऐसे में इन सबसे ज्यादा परेशान न हों क्योंकि वक्त के साथ ये समस्यायें काफी हद तक ठीक हो जाती हैं. वैसे आप घरेलू उपाय द्वारा भी इन प्रॉब्लम्स को हल्का कर सकती हैं.

 
 
Don't Miss