BJP के सवालों के चक्रव्यूह में केजरी!

5 फरवरी तक केजरीवाल को सवालों के चक्रव्यूह में घेरेगी BJP, जानें आज के सवाल

दिल्ली चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और ऐसे में 'आप' पर बीजेपी के हमले भी तेज होते जा रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी ने आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पांच सवालों के जवाब मांगे हैं. बीजेपी के महासचिव और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केजरीवाल से ये पांच सवाल पूछे और कहां कि केजरीवाल को इन सवालों के जवाब जनता को देने चाहिए. इन सवालों के साथ-साथ बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के दिए गए भाषणों और इंटरव्यूज की क्लिप्स भी दिखाई. रूडी ने कहा कि बीजेपी कभी ये सवाल न उठाती, अगर अरविंद केजरीवाल ने खुद इन बातों का हवाला देते हुए खुद को बाकियों से अलग और बेहतर न बताया होता. गौरतलब है कि बीजेपी पांच फरवरी तक हर रोज केजरीवाल से पांच नए सवाल पूछेगी. बीजेपी का कहना है कि बाकी बातें छोड़कर अरविंद केजरीवाल को इन सवालों का जवाब देना चाहिए. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी के सवालों में कुछ भी नया नहीं है. आप नेता योगेंद्र यादव ने उनके सभी सवालों को मरी हुई चुहिया बताया. आगे की तस्वीरों में जाने बीजेपी के आप से पांच सवाल.

 
 
Don't Miss