26 जनवरी के मुख्य अतिथि होंगे ओबामा

PM मोदी ने भेजा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि का न्यौता, ओबामा ने किया स्वीकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस 2015 का मुख्य अतिथि बनने का न्यौता दिया और अमेरिकी नेता बराक ओबामा ने मोदी का यह न्यौता स्वीकार कर लिया है. मोदी ने ट्वीट किया, 'इस गणतंत्र दिवस, हमें एक दोस्त के यहां होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह की शोभा बढ़ाने का न्यौता दिया है'. प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर ओबामा को न्योता भेजने की जानकारी दी थी. कुछ ही देर बाद पीएमओ को अमेरिकी प्रेजिडेंट के ऑफिस की ओर से भी इस पर ओबामा का न्योता स्वीकार कर लेने का कंफर्मेशन भी मिल गया. यह पहला मौका होगा, जब अमेरिका का कोई राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगा.

 
 
Don't Miss