भारतीय नौसेना पर आधारित है ‘द गाजी अटैक’, पढ़े Review..

Movie Review : भारतीय नौसेना पर आधारित है ‘द गाजी अटैक’

भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द गाजी अटैक’ रिलीज हो गई है. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंजरवाटर युद्ध पर बनी है, इसमें भारतीय नौसेना के बेहतरीन काम को पेश करने की कोशिश की है. फिल्म देखने जाने से पहले फिल्म का रिव्यू पढ़ लें. फिल्म की शुरूआत अमिताभ बच्चन की आवाज़ से होती है जो उस दौरान के भारत - पाकिस्तान के संबंधों की चर्चा करते हैं. फिल्म की कहानी साल 1971 की है, उस समय बांग्लादेश को पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. 17 नवम्बर को अचानक भारतीय नौसेना के हेडक्वार्टर में खबर आती है कि पाकिस्तान की ओर से समुंद्र के रास्ते भारत के आईएनएस विक्रांत पर एक अटैक होने वाला है. नौसेना के हेड वी.पी नंदा (ओमपुरी) इस बात की जांच के लिए ऑपरेशन 'सर्च लैंड' करते हैं. इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी एस 21 पनडुब्बी के कप्तान रणविजय सिंह (के.के मेनन) और लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन (राणा डग्गुबत्ती) के हाथ में दी जाती है. भारत का एस 21 पाकिस्तान के गाजी से मारक क्षमता में काफी कम था, लेकिन सेना की सूझ-बूझ से भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को खदेड़ डाला. फिल्म को 3 स्टार. (प्रतिभा त्रिपाठी)

 
 
Don't Miss