इस तरह की फिल्में न बनाये जाने से हैरान हैं विद्या

बंटवारे और महिलाओं पर अधिक फिल्में न बनाये जाने से हैरान हैं विद्या बालन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ बंटवारे के दौरान महिलाओं की स्थिति को दर्शाने वाली एक अनोखी फिल्म है. फिल्म में विद्या भारत के बंटवारे की मार झेलनी वाली एक महिला की भूमिका में हैं जो एक वेश्यालय चलाती है. यह फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ का हिंदी रूपांतरण है. फिल्म की कहानी एक वेश्यालय में रहने वाली महिलाओं के जीवन पर आधारित है जो बंटवारे के दौरान बनी नयी नियंत्रण रेखा से खुद को भी बंटा पाती हैं. नयी नियंत्रण रेखा से उनके आधे घर भारत और आधे घर पाकिस्तान में चले जाते हैं जिसके बाद वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ती हैं.

 
 
Don't Miss