- पहला पन्ना
- फिल्म
- उषा उत्थुप : आवाज ही पहचान है

उषा की दमदार आवाज के साथ उनकी सिल्क साड़ी और बड़ी-सी बिंदी भी खासा चर्चा में रही है. अपने इस लुक के बारे में वह कहती हैं, "इंडस्ट्री में मुझे इतना समय हो गया है, लेकिन अभी भी लोग मेरे लुक के बारे में पूछते हैं और मैं बस इतना कहती हूं कि मैं एक मध्यमवर्गीय दक्षिण भारत परिवार में पली-बढ़ी हुई हूं. मुझे पहनावे में साड़ी से आगे कुछ सूझता नहीं. यही मेरी पहचान है."
Don't Miss