- पहला पन्ना
- फिल्म
- सिगरेट की वजह से हुई थी डिंपल-काका की शादी

असल में डिंपल को छिप-छिप कर सिगरेट पीने की आदत थी. एक दिन अपने घर में सिगरेट सुलगाते समय राजेश खन्ना ने उन्हें पकड़ लिया. राजेश ने उन्हें मना नहीं किया, बल्कि खुद ही उनका सिगरेट सुलगा दिया. बस, उस आग में डिंपल का मन भी सुलगता रहा. राजेश का भी कुछ ऐसा हाल था और परिवार वालों के मना करने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी रचा ली.
Don't Miss