फिल्म उद्योग में लोगों का रवैया बदला है

फिल्म उद्योग में लोगों का रवैया बदला है : शिल्पा

ऐसे समय में वह इसका हिस्सा बनने के लिए खुद को सौभाज्ञशाली महसूस कर रही हैं. धारावाहिक ‘सिलसिला प्यारा का’ में वह जानकी तिवारी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बेटे पर अपना अधिकार समझती हैं. इस धारावाहिक में अभय वकील और छविपांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह अगले साल चार जनवरी से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.

 
 
Don't Miss