• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • Taali: 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी' ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन

Taali: 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी' ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता सेन

सुष्मिता के साथ दोबारा काम करने को लेकर अंकुर ने कहा,"आर्या' के बाद सुष्मिता के साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। विशेष रूप से इस तरह के विषय पर काम करना एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।" अंकुर ने कहा, "अब समय आ गया है कि ऐसा कुछ सामने आना चाहिए, जिससे लोोग जागरूक हों। इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर वास्तव में रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

 
 
Don't Miss