सुरीली आवाज की मलिका थी सुरैया

सुरीली आवाज की मलिका थी सुरैया

हालांकि उन्होंने किसी उस्ताद से संगीत की शिक्षा नहीं ली थी लेकिन संगीत पर उनकी अच्छी पकड़ थी. सुरैया अपने माता पिता की इकलौती संतान थी. सुरैया ने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के न्यू गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की. इसके साथ ही वह घर पर ही कुरान और फारसी की शिक्षा भी लिया करती थी. बतौर बाल कलाकार वर्ष 1937 में उनकी पहली फिल्म 'उसने सोचा था' प्रदर्शित हुयी. सुरैया को अपना सबसे पहला बड़ा काम अपने चाचा जहूर की मदद से मिला जो उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री मे बतौर खलनायक अपनी पहचान बना चुके थे.

 
 
Don't Miss