ऐश्वर्या के बाद सनी करेंगी ढोली तारो

ऐश्वर्या के बाद सनी करेंगी ढोली तारो

अहमद ने कहा कि यह वह गाना है जो लोगों के दिल और दिमाग पर पिछले 16 साल से राज कर रहा है. हमने इसके ट्यून को बदल दिया है और अब यह गरबा सेट अप में नहीं बल्कि राजस्थानी डांस के रूप में नजर आएगा. इस बात से वाकई इंकार नहीं किया जा सकता है कि ऐश्वर्या इस इंडस्ट्री की सबसे हसीन चेहरा हैं और उतनी ही खूबसूरत डांसर भी लेकिन सनी भी उनसे कोई कम नहीं.

 
 
Don't Miss