दर्जनों बच्चों के बाप बनना चाहते थे

PICS: दर्जनों बच्चों के बाप बनना चाहते थे किशोर दा

हिन्दी सिनेमा को संजीदगी के दायरे से बाहर निकाल कर खुशनुमा और जीवंत बनाने का श्रेय किशोर कुमार को जाता है. आज किशोर कुमार की पुण्यतिथि है. आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार की ओर गीतकार समीर को किशोर कुमार अवॉर्ड दिया गया है. दिल', 'आशिकी', 'दीवाना', 'हम हैं राही प्यार के', 'कुछ-कुछ होता है', 'बेटा', 'साजन' और 'राजा हिन्दुतानी' सरीखी फिल्मों के लिए गाने लिखकर मशहूर हुए गीतकार समीर को किशोर कुमार अवॉर्ड से नवाजा गया है. किशोर कुमार के बारे में हम आपको बताते चलें. खंडवा में एक वकील के घर 4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर कुमार मशहूर अभिनेता अशोक कुमार के छोटे भाई थे. अक्सर अपने कॉलेज की कैंटीन में बैठकर गाने वाले किशोर कुमार ने अपने गायकी करियर का आगाज देवानंद की फिल्म जिद्दी से किया. इसके बाद किशोर कुमार की कई फिल्में आई और चली गई परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी दौरान वर्ष 1957 में आई फिल्म फंटूश में दुखी मन मेरे गीत गाने का अवसर मिला जिसने किशोर कुमार को पहचान दी. इसके बाद किशोर कुमार ने देवानंद सहित कई अभिनेताओं के लिए गाया.

 
 
Don't Miss