• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • Jailer Song Kaavaalaa: 'कावाला' गाने से धूम मचा रहीं तमन्ना भाटिया, लॉन्च के मौके पर आईं नजर

Jailer Song Kaavaalaa: 'कावाला' गाने से धूम मचा रहीं तमन्ना भाटिया, लॉन्च के मौके पर आईं नजर

33 साल की तमन्ना भाटिया ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रजनीकांत के साथ काम करके धन्य महसूस कर रही हैं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए तमन्ना ने एएनआई से कहा, ''उनके (रजनीकांत) के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं जेलर सेट पर बिताई गई यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी. उन्होंने मुझे आध्यात्मिक यात्रा पर एक किताब उपहार में दी. यह बहुत विचारशील था उसका। उसने इस पर हस्ताक्षर भी किया था।"

 
 
Don't Miss