स्मिता की डेड बॉडी का भी हुआ था मेकअप

B

फिल्म 'भूमिका' से स्मिता का जो सफर शुरू हुआ, वह 'चक्र', 'निशांत' , 'आक्रोश', 'गिद्ध', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' और 'मिर्च मसाला' जैसी फिल्मों तक जारी रहा. वर्ष 1980 में प्रदर्शित फिल्म 'चक्र' में स्मिता पाटिल ने झुग्गी- झोंपड़ी में रहने वाली महिला के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया. इसके साथ ही फिल्म 'चक्र' के लिए वह दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गईं.

 
 
Don't Miss