- पहला पन्ना
- फिल्म
- फिल्म रिव्यू: बार-बार देखने लायक है 'बार-बार देखो'

फिल्म एक मोर्डन लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है. जहां जय (सिद्धार्थ) और दिया की लव स्टोरी काफी परफेक्ट चल रही होती है. लेकिन ऐसे में दिया, जय से शादी करने को कहती है. जय शादी के लिए राजी तो हो जाता है. लेकिन वह अपनी शादी के इस फैसले से खुश नहीं होता है. और ऐसे में वो एक रात गुस्से में कुछ ऐसा बोल देता है. जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. और वो 4 दिनों में अपनी जिंदगी को पूरी तरह जी लेता है. और वो अपने किये पर बाद में पछताता है. लेकिन जिंदगी उसे एक और मौका देती है. आगे क्या होता है कैसे होता है इसके लिये आपको फिल्म देखनी होगी.
Don't Miss