कंगना को बेस्ट अभिनेत्री पुरस्कार

लिविंग लीजेंड शशि कपूर को फाल्के अवार्ड, कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार

अब सरकार शशि कपूर के घर पर उन्हें ट्राफी प्रदान करेगी. फिल्म उद्योग में उनके सहयोगी अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और शबाना आजमी ने शशि कपूर के जीवन पर बने वृत्तचित्र में उन्हें शुभकामनाएं दीं. वृत्तचित्र में आवाज कपूर परिवार के युवा सितारे रणबीर कपूर ने दी है. पृथ्वीराज कपूर के पांच बच्चों में सबसे छोटे शशि कपूर अपने आकर्षक चेहरे, कद काठी और खास नृत्य शैली की वजह से मुख्यधारा की फिल्मों में दर्शकों के चहेते बन गए. इस बीच उन्होंने रंगमंच नहीं छोड़ा और वैकल्पिक सिनेमा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मर्चेट आइवरी प्रोडक्शंस के जरिये अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने वाले शुरुआती अभिनेताओं में से एक शशि कपूर ने पृथ्वी थिएटर की स्थापना कर अपने पिता का सपना पूरा किया. फिल्मों में शशि पहली बार 1961 में बनी 'धर्मपुत्र' में नजर आए और फिर 'चार दीवारी', 'दीवार', 'जब जब फूल खिले' जैसी हिट फिल्में उनके खाते में आई. अंतरराष्ट्रीय फिल्में 'द हाउस होल्डर', 'शेक्सपीयर वाला', 'बॉम्बे टॉकीज', 'सिद्धार्थ' और 'हीट एंड डस्ट' भी शशि के अभिनय से सजी हैं. 'बॉम्बे टॉकीज' में उनकी पत्नी जेनिफर केंडल ने भी काम किया था. 'न्यू डेहली टाइम्स', 'मुहाफिज', '36 चौरंगी लेन' और 'जुनून' के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 
 
Don't Miss