शशि कपूर को सम्मान

Photos: शशि कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

ऋषि ने कहा है कि शशि कपूर को यह पुरस्कार देने के लिए हम लोग सरकार के शुक्रगुजार हैं. मेरे कपूर खानदान के लिए यह तीसरा मौका है जब हम लोगों को यह पुरस्कार मिला है. ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’ और ‘कभी कभी’ जैसी यादगार फिल्मों में शशि कपूर के साथ काम करने वाले बच्चन ने कहा है, ‘‘उन्हें सम्मान देने के लिए पृथ्वी थियेटर एक शानदार जगह है. फिल्मों में उनके साथ काम करने का हमें सौभाग्य मिला...वह बहुत ध्यान रखने वाले, दयालु और उदार व्यक्ति हैं.’’

 
 
Don't Miss